गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ग्रीष्मकालीन शिविर ‘इंद्रधनुष 2024’ का आयोजन 20 मई से

उदयपुर : सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण (सीसीआरटी) क्षत्रिय केंद्र द्वारा समेकित शिक्षा के प्रसार के उद्देश्यों को लेकर ग्रीष्मकालीन शिविर ”इंद्रधनुष -2024” यहां भारतीय लोककला मंडल के तत्वावधान में 20 मई से आयोजित किया जाएगा।
सीसीआरटी परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 7 से 16 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित 11 दिवसीय शिविर में प्रातः 9 से 11 बजे तक लोक नृत्य एवं दोपहर 4.30 से सायं 06ः30 बजे तक मूकाभिनय, मृण शिल्प, बांधनी, मकरम, पेपरमेशी, प्राकृतिक अपशिष्ट के खिलौने बनाना, कठपुतली बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र 15 मई से भारतीय लोक कला मण्डल से प्राप्त कर वहीं प्रस्तुत करना होगा। प्रशिक्षण के लिए शिल्प सामग्री सीसीआरटी द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी। सभी सफल प्रतिभागी विद्यार्थियों को 30 मई को भारतीय लोककला मंडल में आयोजित समापन समारोह में प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply