नैनीताल : उत्तराखंड के हल्द्वानी में गत नौ सितम्बर को एक मोबाइल शोरूम से हुई लाखों रूपये की चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए बिहार के घोड़ासहन जीतू गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के छह सदस्य फरार हैं।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पंकज भट्ट ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया गया कि नैनीताल रोड चर्च कंपाउंड स्थित वन प्लस मोबाइल शो रूम में हुई चोरी को बिहार के मोतीहारी स्थित घोडाहसन जीतू गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है। जीतू गैंग में आठ से दस सदस्य मौजूद हैं। गैंग देश में महंगे मोबाइल, घड़ियों व इलैक्ट्रिक सामान के शो रूम को निशाना बनाता है और चोरी के बाद माल को सीधे नेपाल भेज देता है। गैंग के सदस्य चोरी के बाद अलग अलग जगह फैल जाते हैं और दूसरी चोरी की योजना बनाते हैं।
श्री भट्ट ने बताया कि शो रूम से भी गैंग के सदस्य 163 महंगे मोबाइल सेट एवं डेढ़ लाख रूपये की नकदी लेकर फरार हो गये थे। गैंग के सदस्य काशीपुर-रामनगर क्षेत्र में मोबाइल शो रूम में चोरी की योजना बना रहे थे और उसके दो सदस्य नईम देवान एवं विक्रम कुमार काशीपुर-रामनगर क्षेत्र में मोबाइल शो रूम की रेकी करने आये थे। पुलिस ने इसी दौरान दोनों को हल्दुआ बैरियर से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि घोड़ासहन गैंग का सरगना जीतू दिल्ली में रहता है। घटना के दिन नौ सितम्बर को गिरोह के आठ सदस्य दिल्ली में परिवहन निगम की वाल्बो में सवार होकर हल्द्वानी पहुंचे। यहां से वह सीधे वन प्लस शो रूम गये और शो रूम में सेंध लगा कर 163 मोबाइल सेट लेकर वापस दिल्ली फरार हो गये।
श्री भट्ट ने बताया कि शो रूम मालिक विष्णु प्रकाश निवासी आगरा, हाल निवासी चर्च कंपाउंड से मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस के पांच टीमें बनायी गयीं। पांचों टीमों को देश के अलग अलग स्थानों दिल्ली, पीलीभीत, गोरखपुर, बिहार रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि चोरी को घोड़ासहन गिरोह ने अंजाम दिया है।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की पहचान कर ली थी। पुलिस को यह भी पता चला कि हल्द्वानी में घटना को अंजाम देने से पहले गिरोह की तीन सदस्यों मोविन, राजन व नईमुद्दीन ने कुछ दिन पहले शो रूम की रेकी की थी। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद नईम देवान, जीतू उर्फ चूना, मोविन, नईमुद्दीन, राजन, अर्जुन, रोशन व विक्रम अलग-अलग बसों में सवार होकर दिल्ली रवाना हो गये।
दिल्ली में सभी जीतू के कमरे में पहुंचे और यहां से सभी अलग अलग ठिकानों के लिये रवाना हो गये। जीतू ने चोरी के मोबाइल को पकड़े गये दोनों आरोपियों के हाथों बिहार के मोतीहारी में डा0 निजामुद्दीन देवान के पास भिजवा दिया। इस दौरान आरोपियों ने लालच में छह मोबाइल सेटों पर हाथ साफ कर लिया था।
पुलिस ने दोनों के पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास है। पुलिस अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गया है। पुलिस को यह भी पता चला कि गैंग ने एक सितम्बर, 2022 को मध्यप्रदेश के इंदौर में थाना मल्हारगंज के एमजी रोड स्थित कृष्णा वाॅच शो रूम में हाथ साफ किया था और 22 लाख रूपये कीमत की महंगी घड़ियां लेकर फरार हो गया था। मल्हारगंज पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।