पीलीभीत : उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गाँव जारकल्लिया में एक ही परिवार के दो दिन में तीन बच्चों की उल्टी बुखार से मौत हो गई है।
मुख्य चिकसाधिकरी आलोक शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि प्रारम्भिक जाँच में तीनों बच्चों के अलग कारण नजर आये है,जांच टीम गाँव मे मौत की बीमारी के कारण में जुटी हुई हैं। जांच के बाद ही असली कारण सामने आयेगा।
ग्रामीणों का आरोप हैं कि गाँव मे कई जगह कूड़े के ढेर से संक्रमण फैल रहा है। जिस कारण तीन बच्चे की मौत हो गयी। गाँव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम को सीएमओ ने मौके पर जांच के लिये भेजा। बुखार उल्टी से अनिल कुमार (6) को 25 अक्टूबर को बुखार आने के कारण परिजन शहर के निजी अस्पताल पीलीभीत में इलाज के लिए लेकर गए। स्थिति गंभीर होने के बाद भी आर्थिक तंगी से परिजन रात को घर वापस ले आए। रविवार 27 अक्टूबर को प्रातः 6 बजे बीमार बच्चे की मौत हो गई। सोनम (4) की बुखार आने के कारण तबीयत खराब होने पर उसे एंबुलेंस से जिला मेडिकल कॉलेज पीलीभीत में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच करते हुए मरीज को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। उसकी सोमवार को सुबह छह बजे मौत हो गयी। सोनाया (5 ) को तीन से बुखार आ रहा था। जिसको परिजनों ने 26 अक्टूबर को पीलीभीत के निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया। हालत में सुधार होने पर रविवार को बापस घर ले आये। उसकी रविवार की रात 12 बजे मौत हो गई।
मौके पर पहुचे जिला मलेरिया अधिकारी ने मृतक बच्चों के परिजनों से इलाज के लिये की गई खून जांच को देखने के बाद बताया कि मृतक तीनो बच्चों के गुर्दा एवं लिवर में भयंकर संक्रमण होने के संकेत मिले है।
ग्राम प्रधान के.एल. वर्मा ने मीडिया को बताया कि गाँव मे कुछ दवंग तालाब ब अन्य ग्राम समाज की जमीन पर अबैध कब्जा किये हुए है। जिस कारण उन जगहों पर साफ सफाई नही हो पा रही है। शीघ्र शिकायत करके कब्जा मुक्त करबा कर साफ सफाई करायी जाएगी।
सूचना पर जिला मलेरिया अधिकारी पंकज दिवेदी टीम सहित मौके पर जांच को पहुंचे मृतक के परिवार बालों के साथ गाँव के लोगों के सैम्पल में टीम जुट गई हैं।