भोपाल : मध्यप्रदेश में भोपाल से इटारसी की ओर जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे आज मंडीदीप रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, हालाकि इस वजह से इस रेल सेक्शन पर यातायात बाधित नहीं हुआ है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार दिन में तीन डिब्बे मंडीदीप स्टेशन के पास पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे का अमला तुरंत ही मौके पर पहुंचा। इस वजह से न तो कोई जनहानि हुयी और न ही रेलवे यातायात बाधित हुआ। यह रेलवे लाइन देश के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से जोड़ती है।
सूत्रों ने कहा कि भोपाल से इटारसी सेक्शन पर तीन रेल लाइन होने के कारण यातायात बाधित नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मालगाड़ी भोपाल से इटारसी की तरफ जा रही थी, तभी यहां से लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर मंडीदीप के पास यह हादसा हुआ।