लुधियाना : पंजाब में लुधियाना के जवाहर नगर कैंप में आज एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर पड़ोसी के मकान पर गिरने से दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवाहर नगर कैंप में एक मकान की तीसरी मंजिल पर डाले गए लेंटर को खोलने दौरान लेंटर पड़ोसी के मकान पर गिर गया।
लेंटर गिरने से पड़ोस के मकान में रह रहे दो बच्चों और एक बुजुर्ग गंभीर तौर पर घायल हो गए, जिन्हें ईएसआई अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दुर्घटना में घायल काका ने बताया कि एक निर्माणाधीन घर की छत पर लेंटर डाला गया था और उसे खोलने का काम चल रहा था। इसी दौरान लेंटर नीचे गिर गया और उनके घर की दीवार भी गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।