गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बस्ती में तीन इंटर के छात्र गायब

बस्ती : उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी स्मारक शिक्षण संस्थान इंटर कालेज मे पढ़़ने आये तीन छात्र गायब हो गये है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गा देवी स्मारक शिक्षण संस्थान इंटर कालेज में सोमवार को प्रीति (16),भूमि (17) तथा प्रिन्स (16) निवासी ग्राम लोलपुर थाना नबाबगंज जनपद गोण्डा बच्चो के वार्षिक समारोह कार्यक्रम मे आये थे लेकिन तीनों छात्र घर वापस नही गये है।

परिजनो के तहरीर और सूचना के आधार पर छात्रों की खोजबीन शुरू की गयी। आसपास के जनपदो मे भी बच्चों की तलाश किया जा रहा है। परिजनो की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्व आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके पुलिस टीम गठित की गयी है।
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया है कि स्कूल तथा आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगाला जा रहा है परिजनो द्वारा अभी तक किसी भी व्यक्ति पर शंका जाहिर नही किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया है कि छात्रों का तलाश करने के लिए भारी मात्रा मे पुलिस टीम तैनात किया गया है। शीघ्र ही छात्रों को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा। पुलिस द्वारा शोसल मीडिया पर बच्चों का फोटो वायरल करते हुए लोगो से उनके बारे मे पता करने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply