बैतूल/भोपाल : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पहाड़ी में आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे उसमें सवार दो मजदूरों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और पंद्रह अन्य घायल हो गए। घायलों में दो को गंभीर हालत में भोपाल भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मक्का बेचकर बैतूल से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी में अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क किनारे लगी रेलिंग में फंस गयी, लेकिन दो मजदूर बलराम उइके (26) और सरवन (24) गहरी खाई में गिर गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। घायलों को तुरंत बैतूल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से दो मजदूरों को भोपाल रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार मजदूर कन्याकुमारी से मजदूरी कर बैतूल लौटे थे, जहां वाहन नहीं मिलने पर वह ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर अपने घर दीपावली मनाने जा रहे थे।
दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि बैतूल जिले अंतर्गत रानीपुर के करीब मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के खाई में गिरने की घटना अत्यधिक दुखद एवं पीड़ादायी है। दुखद हादसे में दो मजदूरों की मृत्यु एवं अन्य कुछ के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार मिला है। घटना में हताहत हुए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। जिला प्रशासन को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए थे। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।