शिमला : हिमाचल प्रदेश के चौपाल जनपद में नेरवा से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हलाऊ के गांव शलन के साथ ही ‘बांगेवली’ नामक जगह पर एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। घटना मंगलवार शाम पांच बजे की बताई जा रही है। मकान लकड़ी का होने की वजह से पूरी तरह से नष्ट हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन आक्टा (45) अपने परिवार सहित इस नए मकान में शिफ्ट हुए थे। मोहन आक्टा शिक्षा विभाग में तैनात हैं। आग लगने से 18 से 20 कमरों का मकान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस आगजनी से मकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। वहीं आगजनी में 80 लाख का नुकसान हुआ है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।