गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शाहजहांपुर में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कलान क्षेत्र में नदी के किनारे बकरी चरा रहे बच्चों की बकरी पानी में चली गई उसे निकालने गए दो बच्चों भी नदी में उतर गये और उनकी डूब कर मौत हो गई जबकि चार बच्चे निकाल लिए गए, उनमें से एक की हालत गंभीर है ।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने रविवार को यूनीवार्ता को बताया कि थाना कलान क्षेत्र के तिलौआ गांव में रहने वाले कुछ बच्चे शनिवार शाम को पास ही में बह रही हबला नदी के पास बकरी चरा रहे थे इसी दौरान एक बकरी नदी में चली गई जिसको निकालने के लिए पीछे से बच्चे भी नदी में घुस गए।
उन्होंने बताया कि इसके बाद जब बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे तो बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने चार बच्चो को नदी से निकाल लिए जबकि वंदना (12) तथा शीलेश (10) की नदी में डूबने से मौत हो गई। एसएसपी ने बताया कि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से नदी से बच्चों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply