गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दो बसों में की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, सात घायल

बारां : राजस्थान के बारां जिले में झालावाड़ रोड ओवरब्रिज पुलिया पर मंगलवार को दो बसों की भिड़ंत हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और सात अन्य गंभीर घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि नाहरगढ़ की ओर से अनुराधा ट्रेवल्स कंपनी की एक बस बारां आ रही थी। इसी दौरान झालावाड़ रोड ओवर ब्रिज पुलिया पर गायों को बचाने के प्रयास में बस चालक ने जोरदार ब्रेक लगाये। इससे पीछे आ रही निजी ट्रेवल्स कंपनी की बस से भिड़ंत होने से एक बस पलट गयी, जिसमें सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी। हादसे में गाय की भी मौत हो गयी।

Leave a Reply