गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कोतवाल यौन उत्पीड़न मामले में पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश

रूद्रपुर/नैनीताल : उधमसिंह नगर जिले के जसपुर के निलंबित कोतवाल अशोक कुमार के खिलाफ चल रहे कथित यौन उत्पीड़न के मामले में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया। यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला ने कथित रूप से आत्महत्या की कोशिश की। पीड़ित महिला का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अधिक मात्रा में नींद की गोलियां का सेवन कर लिया। जिससे महिला बेहोश हो गयी। महिला को काशीपुर में स्थानीय सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में एक निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया।
काशीपुर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वंदना वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला अब खतरे से बाहर है। पीड़िता ने नींद की गोलियां खा ली थीं। महिला खतरे से बाहर है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीएस ने कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया था। साथ ही कठोर कार्रवाई के संकेत भी दिये थे। साथ ही प्रकरण की जांच रूद्रपुर की सीओ अनुषा बडोला को सौंपी दी थी।
यहां यह भी बता दें कि चर्चा है कि पीड़ित महिला ने गुरूवार को मीडिया में एक पत्र व वीडियो जारी कर कोतवाल पर लगे आरोप वापस लेने की बात कही है लेकिन सीओ सुश्री वर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सुबूत के तौर पर वीडियो मौजूद हैं और मामले की जांच जारी रहेगी।

Leave a Reply