श्रीलंका की क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर है जहां वह पहले ही भारत से टी-20 सीरिज में हार चुकी है अब भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरिज भी आज से शुरू हो गयी है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में आज इस मैच को खीला जा रहा है भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का चुनाव किया है. आज का टेस्ट विराट कोहली को समर्पित है क्योंकि आज उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. भारतीय टीम विराट कोहली के 100वें टेस्ट को यादगार बनाने उतरेगी.
कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट मैच खेलते नज़र आएंगे विराट कोहली। विराट कोहली के लिए 100 वां टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि उनके पास इसमें रिकॉर्ड बनाने के कई मौके है. अगर कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाते हैं तो वह 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 10वें और भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसके अलावा 100 वां टेस्ट खेलने की लिस्ट में भी वह भारत की तरफ से 12वें खिलाडी होंगे.