विशाखापत्तनम : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को टीम का कप्तान बनाया है। वहीं वार्नर को सीरीज में आराम दिया गया है। इसके अलावा एकदिवसीय विश्व कप जीतने वाली टीम से पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर्स कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श को भी आराम दिया गया है और ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीजी की तैयारी करेंगे।
उनकी जगह अब ऑलराउंडर ऐरन हार्डी टीम में होंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को भी टीम में शामिल किया गया है। वॉर्नर ने विश्वकप में 48.63 की औसत से 535 रन बनाए थे। आगामी पाकिस्तान टेस्ट सीरीज उनका आखिरी टेस्ट सीरीज होगी और वे सिडनी के अपने होमग्राउंड पर आखिरी मैच खेलकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे।
गुरुवार से विशाखापट्टनम में सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा।
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम:
मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और एडम जम्पा