फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना उत्तर के मोहल्ला ममता नगर में शनिवार को एक युवक ने गृह कलह के चलते फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि ममता नगर निवासी 40 वर्षीय मुरारी लाल पुत्र चुरामन गृह कलह से परेशान था। उसने शनिवार की प्रातः मौका लगते ही फांसी लगा ली, जिसकी जानकारी परिजनों को काफी देर बाद तब हुई जब मुरारी लाल कहीं दिखाई नहीं दिया। जब उसको ढूंढ़ा गया तो वह कमरे में फांसी पर झूल रहा था।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की सहायता से शव को फांसी से उतरा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।