गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

देश में 2030 तक स्थापित किये जा सकते हैं 400 एलएनजी स्टेशन

मुंबई : एम के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में वर्ष 2030 तक परिवहन ईंधन के लिये 400 एलएनजी स्टेशन खुल सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे 50,000 ट्रकों की सेवाओं की जरूरत होगी और इससे 20-30 लाख टन वार्षिक की एलएनजी की आपूर्ति में सहायता मिलेगी।
गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में एम के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज का मानना है कि मध्यम अवधि में एलएनजी की कीमतें भारत में एलएनजी खुदरा बाजार (भारी ट्रकिंग-वाहन क्षेत्र के लिये) के विस्तार के लिये अनुकूल हो सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वर्तमान में लगभग 40 लाख ट्रक-भारी वाहन चल रहे हैं। एम के ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज का अनुमान है कि इनमें से 10 से 15 लाख ट्रक 25 टन भारवहन तक की क्षमता वाले वाणिज्यक वाहन होंगे।
रिपोर्ट में बाजार अध्ययन के आधार पर कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2030 तक भारी क्षमता के वाणिज्यिक वाहनों का 3-5 प्रतिशत संभावित रूप से एलएनजी आधारित वाहन हो सकते हैं। एम के ग्लोबल फाइनेंशियल का कहना है कि इसका अर्थ है कि तब तक लगभग 50 हजार ट्रक एलएनजी पर आधारित हो सकते हैं जैसा कि नीति आयोग ने भी पूर्वानुमान लगाया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि प्रति भारी ट्रक 150 किग्रा/ दिन ईंधन (औसतन 450 किमी/दिन चलने पर) को मानते हुये 2030 तक साल में वाहन ईंधन के लिये 20-30 लाख टन एलएनजी की की मांग में तब्दील हो जाता है।

Leave a Reply