गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए 472 प्रकरण चिन्हित

अजमेर : राजस्थान के अजमेर में नौ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये राजस्व मंडल स्तर से 472 प्रकरण चिन्हित किए गए हैं। राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वरसिंह ने लोक अदालत में प्रकरणों के निस्तारण के लिए मंडल में विशेष बैंच का गठन किया गया है। जिसमें न्यायिक अधिकारी अविनाश चौधरी एवं सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी सुरेशकुमार सिंधी को दायित्व सौंपा गया है।
अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी इस मामले में प्रयास किया जा रहे हैं कि जो लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों को राजीनामा के आधार पर सुलझाना चाहते हैं वे नौ मार्च को भी राजस्व मंडल के संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर प्रकरण निस्तारित करवा सकते हैं।

Leave a Reply