नई दिल्ली : आयकर विभाग ने आज कहा कि आकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक 7.85 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किये गये हैं। विभाग ने यहां आंकड़े जारी करते हुये समय पर अनुपालन के लिए करदाताओं और कर पेशेवरों की सराहना की और कहा कि 31 अक्टूबर आईटीआर 7 को छोड़कर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। विभाग ने अब तक रिटर्न नहीं दाखिल करने वालों से समय पर कर अनुपालन करने की भी अपील की है।
आंकलन वर्ष 2023-24 के लिए 31 अक्टूबर तक दाखिल कुल रिटर्न अब का सर्वाधिक 7.85 करोड़ रिटर्न रहा है जबकि आंकलन वर्ष 2022-23 के लिए 7.78 करोड़ रिटर्न दाखिल किये गये थे। विभाग ने कहा कि आंकलन वर्ष 2023-24 के लिए दाखिल रिटर्न में से 7.51 करोड़ का सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापित 7.51 करोड़ रिटर्न में से 7.19 करोड़ रिटर्न 31 अक्टूबर तक प्रोसेड किया जा चुका है जो कुल सत्यापित रिटर्न का 96 प्रतिशत है।