नई दिल्ली : CBSE की 12वीं कक्षा के नतीजे जारी हो गए, पिछले साल की तुलना में इस साल 90% से अधिक अंक पाने वाले छात्रों की संख्या में मामूली कमी आई है। इस साल 88.39% छात्र-छात्राएँ परीक्षा में सफल हुए हैं, 91.64% लड़कियां परीक्षा में उत्तीर्ण हुईं जबकि 85.70% लड़के परीक्षा में सफल रहे। पिछले वर्ष 12वीं कक्षा में 1.16 लाख छात्रों ने 90% से अधिक तथा 24,068 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए थे। जिन छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए | उनमें 290 विशेष आवश्यकता वाले बच्चे (CSWUN) हैं। इस वर्ग के 55 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। इस साल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 16,92,794 उम्मीदवार शामिल हुए थे जिनमें 1.29 लाख से अधिक उम्मीदवारों को पूरक परीक्षा देनी होगी। विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99.60% छात्र उत्तीर्ण हुए, उसके बाद त्रिवेंद्रम में 99.32% छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 79.53% छात्र उत्तीर्ण हुए।