नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी(आप) के हरियाणा विधानसभा के लिए अपने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाओं पर विराम लग गया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की जिसमें नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांडा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा और घरौंडा से जयपाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा इनमें असंध से अमनदीप ज़ुंदला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, दाबवली से कुलदीप गदराना,रानिया से हैप्पी रानिया, भिवानी से इन्दु शर्मा, मेहम से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणवीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत, महेन्द्रगढ से मनीष यादव, नरनौल से रवींद्र मातरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ से रवींद्र फ़ौजदार को प्रत्याशी बनाया गया है।
आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने एक्स पर उम्मीदवारों की सूची साझा करते आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।