चंडीगढ़ : पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) धीमी अनाज लिफ्टिंग के विरोध में 30 अक्टूबर को केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) कार्यालय (चंडीगढ़, सेक्टर -37) के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी।
आप के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार की नीति बदलाखोरी वाली है। वह जानबूझकर कर धीमी लिफ्टिंग कर रही है ताकि किसानों आढ़तियों को परेशानी हो। गोदामों में जगह खाली नहीं है कि नया अनाज रखा जाये और शेलर मालिकों के पास भी उतनी जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा पंजाब के किसानों से किसान आंदोलन का बदला ले रही है।
श्री अरोड़ा ने पंजाब के लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की और कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस समस्या के समाधान के लिये अथक प्रयास किये, लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं सुन रही। वह जानबूझकर देर कर रही है। उन्होंने कहा कि यह मामला पूरे पंजाब के लोगों से जुड़ा है। किसान-मजदूर, आढ़ती-व्यापारी सभी लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिये भारी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होकर केन्द्र सरकार को अपना सख्त संदेश भेजें।
उन्होंने बताया कि आप नेता एवं कार्यकर्ता सेक्टर -37 में बत्रा थियेटर के पास पूर्वाह्न 11 बजे बजे इकट्ठा होंगे, वहां से सभी लोग भाजपा कार्यालय की तरफ़ कूच करेंगे।
आप 30 अक्टूबर को भाजपा कार्यालय का करेगी घेराव