गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

योगी आदित्यनाथ पर अखिलेश का तंज

Akhilesh's taunt on Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश में जैसे चुनाव करीब आ रहे है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों में एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। फिर चाहे वह राजनेता भाजपा से हो, सबा-बसपा से हो या कांग्रेस समेत अन्य किसी दूसरी पार्टी से हो। हाल ही में योगी सरकार के कार्यकाल में उत्तरप्रदेश को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रूप में नई सौगात मिली है जिसको आने वाले चुनावों के मद्देनजर यूपी सरकार इसे विकास कार्यों की उपलब्धि के तौर पेश कर रही है और ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि पूर्वांचल को जोड़ता यह एक्सप्रेसवे इस क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है।

भाजपा पर निशाना साधने के लिए अखिलेश की ट्विटर पर कविता

इस सब के बावजूद पिछली बसपा सरकार के सीएम अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उदघाटन पर यूपी में योगी आदित्यनाथ पर इस निर्माण कार्य को लेकर तंज कसा है। उन्होंने यह टिप्पणी अपने ट्विटर अकाउंट से शोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे उन्होंने योगी पर निशाना साधते हुए लिखा “ तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमे ‘पैदल’ कर दिया” यह अखिलेश यादव का पहला ट्वीट था। इतने पर भी अखिलेश यादव रुके नही थोड़ी देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ पर दूसरा तंज कसा “बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे, फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, सपा के काम का श्रेय लेने को मची है खिचम-खिंचाई।

अखिलेश यादव यूपी में योगी सरकार की कार्यशैली पर कोई न कोई टिपण्णी करके सुर्ख़ियों में रहते है और वह चुनावों को देखते हुए अब पहले से और ज्यादा सक्रिय भी हो गए है। इससे पहले भी वो कई बार यूपी में भाजपा पर आरोप लगा कर कह चुके है कि चुनाव के नजदीक आते ही साढ़े चार साल तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोई भी काम ठीक से नही किया लेकिन अब जब थोडा ही समय चुनाव में रह गया है तो वह धड़ाधड़ लोकार्पण और शिलान्यास के पत्थर काले करने में लगे हुए है।           

Leave a Reply