अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पृथ्वीराज के लिए आज दिल्ली हाई कोर्ट से राहत की खबर मिली है। फिल्म के रिलीज से पहले ही इस फिल्म के शीर्षक को लेकर विवाद शुरू हो गया था। फिल्म के विरोध में दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी जिसमे फिल्म के शीर्षक को बदलने की मांग करते हुए यह कहा गया था कि पृथ्वीराज चौहान पर बनी फिल्म में उनके नाम का उपयोग सम्मानजनक रूप से नही किया गया है। शीर्षक में चौहान शब्द को हटा दिया गया है साथ ही याचिकाकर्ताओं द्वारा यह भी कहा गया पृथ्वीराज चौहान एक महान सम्राट थे और फिल्म का शीर्षक केवल ‘पृथ्वीराज’ रखने से समाज के एक बड़े वर्ग की भावनाएं आहत होती हैं। दलील ने सुझाव दिया कि शीर्षक ‘महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ होना चाहिए। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के खिलाफ दायर याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया।
पृथ्वीराज फिल्म बहुत ही जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमे पृथ्वीराज चौहान का किरदार अक्षय कुमार निभा रहे है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा किया गया है। अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में मिस वर्ल्ड का खिराब जीतने वाली मानुषी छिल्लर भी है। साथ ही सोनू सूद एवं संजय दत्त भी फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में शामिल है। पृथ्वीराज फिल्म के पोस्टर भी यशराज फिल्म्स के ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया पर शेयर किये गए है और 10 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।