भारत और रूस की बीच हुए S-400 मिसाइल सिस्टम के रक्षा सौदे के बाद भारत पर (CSSTSA) एक्ट के तहत प्रतिबन्ध लगाने का विचार कर रहा है. इस बात की जानकारी अमेरिका स्टेट के सीनियर धिकारी ने अमेरिकी कांग्रेस के सामने रखी. रूस और यूक्रेन की बीच बने तनाव के बाद अमेरिका का यह रूख सामने आने लगा है. अमेरिका चाहता है कि रूस की घेराबंदी करने में भारत अमेरिका का साथ दे.
दक्षिण एशियाई मामलों के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने सीनेट को बताया कि राष्ट्रपति जो बिडेन रूसी सैन्य उपकरण खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंधों को लागू करने या ना करने पर “बहुत बारीकी से विचार कर रहे हैं”.
भारत ने हाल ही में रूस से S-400 वायु रक्षा प्रणाली खरीदी, लेकिन अमेरिकी नियम के अनुसार यह रक्षा सौदा प्रतिबंध अधिनियम (CAATSA) की श्रेणी में आता है.
Source: RT