मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने वाहन चालकों के लिए नए नियमों की घोषणा की है अब सभी तरह के वाह चालकों पर यह नियम लागू हो जाएंगे. विभाग के अनुसार अब आपके वाहन के शीशे पर फिटनेस सर्टिफिकेट लगा होना अनिवार्य होगा साथ ही इसके साथ रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगाना भी जरुरी होगा.
कमर्शियल ट्रांसपोर्ट, यातायात वाहन एवं लाइट मोटर व्हीकल पर बाएँ स्थान पर सामने की तरफ इस फिटनेस एवं रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का मार्क लगाना होगा वहीं ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिसाइकिल के मामले में, इसे विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर लगाया जाएगा.
वहीं मोटर साइकिल के मामले में, इसे गाड़ी के निर्धारित हिस्से पर लगाया जाएगा. इसे ‘टाइप एरियल बोल्ड फॉन्ट’ में नीले रंग के बैकग्राउंट पर पीले रंग में लगाया जाएगा.
Source: News18
वाहनों से जुड़े नए नियम जारी, फिटनेस सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य
