पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान आज आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल से दिल्ली मुलाक़ात करने जा रहे है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली रवाना होते हुए मीडिया को जानकारी देकर कहा कि मैं आज हमारे राष्ट्रीय संयोजन से मुलाकात करने जा रहा हूं। कल खटकर कलां में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा जिसमे केजरीवाल भी शामिल रहेंगे।
आज शाम तक पार्टी की तरफ से जानकारी मिल जाएगी कि शपथ ग्रहण किस समय होगा। इसके अलावा मान ने कहा कि कल मैं माननीय राज्यपाल से मुलाकात करूंगा, आज उनसे मुलाकात का समय लिया जाएगा।