नैनीताल: उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा के लिये होने वाले उप चुनाव के लिये कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी पर दांव लगाया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शुक्रवार को जारी पत्र में यह जानकारी दी गयी है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से श्रीमती निर्मला गहतोड़ी के नाम का चयन किया गया है।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं। पहले माना जा रहा था कि कांग्रेस मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारेगी लेकिन लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टी ने श्रीमती गहतोड़ी पर दांव लगाना उचित समझा।
भाजपा के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफा देने से यहां उप चुनाव कराया जा रहा है। चंपावत विधानसभा के लिये आगामी 31 मई को मतदान होना है और तीन जून को मतगणना सुनिश्चत है। अभी आम आदमी पार्टी की ओर से अपने पत्ते नहीं खोले गये हैं लेकिन साफ है कि यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच लड़ाई है।