गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

संयुक्त निदेशक सुभाष वत्स के सेवानिवृत्त के अवसर पर डॉ रश्मि सिंह (आईएएस) ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया

डॉ रश्मी सिंह (IAS) निर्देशिका महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली ने संयुक्त निदेशक सुभाष वत्स के सेवा निवृत्ति के अवसर पर उनको पुष्प गुच्छ से स्वागत किया । सुभाष वत्स1990 से कार्यरत थे उनका मुख्य कार्य सहायक मघ निषेध प्रचार अधिकारी के पद पर कार्य आरंभ किया था।आप बहुत ही मृदुभाषी स्वभाव के हैं आप ने मघ निषेध पर काफी सराहनीय कार्य किया है जिससे आपको दिल्ली सरकार ने कई बार प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। आपने कोरोना काल के समय में भी कोई अवकाश नहीं लिया और अग्रणी कार्यकर्ता के रूप में सहायकों का मार्गदर्शन किया।
सेवा निवृत्ति पर विभाग के कर्मचारीगण नम नयन एवं रुंधे हुए कण्ठो से विदा किया। इनके द्वारा किए गए कार्यों को विभाग हमेशा याद करेगा।

Leave a Reply