गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हिलोर महोत्सव मे प्रतिभावान छात्राओं में दिखा उत्साह

छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

संवाददाता। गौरवशाली भारत

नांगल चौधरी। राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में हिलोर महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राष्ट्रपाल यादव रहे। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं – पोस्टर मेकिंग, मेहंदी, रंगोली, कविता पाठ, श्लोकाच्चारण, फैन्सी ड्रेस एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की अधिकांश छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

महोत्सव में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में कक्षा कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय की जुनियर/सीनियर छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता हिन्दी कविता पाठ में प्रथम राखी, द्वितीय मुस्कान, तृतीय निकिता और मेंहदी में प्रथम खुशी, द्वितीय काजल, तृतीय वंशिका और प्रतियोगिता रंगोली में प्रथम कीर्ति, द्वितीय महिमा, तृतीय दीपाली और प्रतियोगिता संस्कृत श्लोकाच्चारण में प्रथम हिमांशी, द्वितीय करिशा, तृतीय पूजा रावत और प्रतियोगिता अंग्रेजी कविता पाठ में प्रथम शिक्षा, द्वितीय राखी शर्मा, तृतीय सोनू रही।

उपरोक्त सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम प्रभारी प्राध्यापिका ममता बायला और मंच संचालन प्राध्यापिका संतोष यादव ने किया। निर्णायक मंडल में प्राध्यापिका सुशीला यादव, सुनीता यादव, सुदेश, हंसा मोनिका रहे। साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. अनीता तंवर, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. हरनाम सिंह, डॉ. पूनम तंवर, प्रवक्ता कुलदीप, रणवीर और कॉलेज स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply