गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कच्छ में पांच पाकिस्तानी नौकाएं जब्त, मछुआरा गिरफ्तार

भुज: गुजरात में कच्छ जिले के दयापर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल ने मछली पकड़ने वाली पांच पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया और एक पाकिस्तानी मछुआरा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बीएसएफ की टीम ने गश्त के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक हरामी नाला इलाके से मछली पकड़ने वाली पांच पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया तथा एक पाकिस्तानी मछुआरे को भी पकड़ लिया गया है। जबकि अधिक जल होने का फायदा उठाकर बाकी मछुआरे पाकिस्तान की ओर भाग गए। नौकाओं की तलाशी के दौरान मछली पकड़ने के जाल और उपकरण बरामद किए गए और कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ की टीम ने एक दिन पहले भी हरामी नाला इलाके से मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की थीं। उनमें से भी मछली पकड़ने के जाल और उपकरण बरामद किए गए थे तथा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था। लेकिन मछुआरे नौकाओं को छोड़कर पाकिस्तान की ओर भाग गए थे।

Leave a Reply