रतलाम : मध्यप्रदेश के रतलाम में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने वन विभाग में पदस्थ एक वनपाल को पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार वनपाल बीबीएल पुष्कर ने फरियादी से झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर रिश्वत के रुप में 15 हजार रुपये की मांग की थी। फरियादी की शिकायत सही पाये जाने पर आज योजनाबद्ध तरीके से फरियादी के कर्मचारी सुरेश पाटीदार को रिश्वत की रकम पन्द्रह हजार रुपये के विशेष केमिकल लगे नोट लेकर वनपाल बीबीएल पुष्कर को देने भेजा। इस बीच लोकायुक्त के दल ने धर दबोच लिया।