गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सात दिनों में समाज को दिया सकारात्मक संदेश

  • गर्ल्स काॅलेज में सात दिवसीय शिविर का समापन
  • राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्यक्रम
  • प्रथम/द्वितीय इकाई की 100 स्वयं सेविकाओं की सहभागिता
  • दो यूनिट में छात्रा खुशबू और ललिता को मिला बेस्ट वाॅलिटियर एवार्ड

कपिल शर्मा । गौरवशाली भारत

नाँगल चौधरी। बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम एवं द्वितीय की स्वयं सेविकाओं सहित सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत समापन बुधवार को किया गया। महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राष्ट्रपाल यादव की अध्यक्षता में शिविर समापन ढाणी बनिया स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन में मुख्य अतिथि स्वरुप नारनौल से पहुंचे पीजी काॅलेज से रिटायर्ड प्रिसिंपल डाॅ. सुमेर सिंह और विशिष्ट अतिथि स्वरूप नाँगल चौधरी के एसएमडी काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अनिल यादव, डाॅ. प्रदीप एवं अन्य गणमान्य शिविर में शामिल हुए।

शिविर का शुभारंभ गुरुवार एक फरवरी को हुआ था। इसमें स्टेट एनएसएस ऑफिसर दिनेश कुमार और रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. राजेश गोयल बतौर मुख्य अतिथि स्वरूप शामिल हुए। सात दिवसीय विशेष शिविर में एनएसएस गर्ल्स वालिंटियर ग्रुप ने योगाभ्यास के साथ प्राथमिक पाठशाला में श्रमदान किया। कस्बे में नशामुक्ति, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, मतदान के अधिकार, जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता रैली निकाली और समाज को सकारात्मक संदेश दिया। साथ ही सामाजिक बुराईयों पर अकुंश लगाने के लिए दहेज जैसे प्रकरण एवं महिलाओं के कानूनी अधिकार और सामाजिक मत्वपूर्ण बिंदुओं पर सात दिवसीय शिविर में व्याख्यान के माध्यम से शिविर में आए हुए विशेष अतिथियों से जानकारी ली। इस शिविर में कानूनी सलाह के लिए महिला अधिवक्ता गिरिबाला भी अतिथि स्वरूप स्वमं सेविकाओं को जागरूक किया।

गर्ल्स वालिंटियर ने सात दिवसीय दौरान एनएसएस इंचार्ज डाॅ. पूनम बाई और डाॅ. सुशीला यादव की अध्यक्षता में आर्ट एंड क्राफ्ट में भी अपनी क्रिएटिविटी प्रस्तुत किया। जिसमें छात्रा कीर्ती ने रंगीन कागज़ी गुलदस्ता और समापन शिविर में शामिल मुख्य अतिथि और प्राचार्य की तस्वीर बनाई और कई छात्राओं ने अनेक डिजाइन मॉड्यूल बनाकर उपहारों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की। फर्स्ट और सेकेंड यूनिट में 100 वालिंटियर के 10 समूहों की अलग -अलग प्रतियोगिताओं की विजेताओं को शिविर समापन पर मोमेंटो, मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इसमें वालिंटियर ग्रुप मॉनिटर लक्ष्मी, राखी, मुस्कान, पूजा और अन्य ग्रुप मॉनिटर को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कैडेट्स को सर्टिफिकेट्स प्रदान किया गया। महिला महाविद्यालय में एनएसएस की दो यूनिट में छात्रा खुशबू और ललिता को बेस्ट वाॅलिंटियर का एवार्ड मिला।

शिविर समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ. सुमेर सिंह ने सभी स्वयं सेविकाओं को एनएसएस की प्रमुखता एवं उदेश्य से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। समापन कार्यक्रम में उन्होंने अध्यात्म के प्रति रुचि और वयक्तिव विकास के लिए चरित्रवान बनने पर जोर दिया। डाॅ. सुमेर ने छात्राओं को पारिवारिक और भारतीय समाज की परंपराओ के नैतिक दायित्वों को बताते हुए शिविर की सभी वालिंटियर को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर छात्राओं ने स्वच्छता और दहेज़ प्रकरण पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। शिविर समापन कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. सुशीला यादव, डाॅ. पूनम तँवर द्वारा अतिथि सहित स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया। शिविर समापन कार्यक्रम में महिला महाविद्यालय स्टाॅफ़ में प्रवक्ता डाॅ. ममता बायला, डाॅ. हरनाम सिंह, डाॅ. अखिलेश एवं अन्य गणमान्य स्वजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply