गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी समेत 11 अधिकारीयों का विमान हादसे में दुखद निधन

General Bipin Rawat CDS of India

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए विमान हादसे में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टि वायुसेना ने अपने ट्वीट के द्वारा की है. विमान में कुल 14 लोग सवार थे जिनमे से 13 मौत की   पुष्टि हो चुकी है. विमान हादसे के बाद विमान में सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो चुके थे विमान की हालत भी बहुत ही ज्यादा क्षतिग्रस्त थी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि हादसा कितना भयानक था. बिपिन रावत अपनी पत्नी और अधिकारिक स्टाफ के साथ IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर में सवार होकर आज स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन नीलगिरी हिल्स के दौरे पर थे।

विमान दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में उपचार चल रहा है  कैप्टन वरुण सिंह 2020 में एक हवाई आपात स्थिति के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।

भारत सरकार ने हादसे के बाद हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही राजनाथ सिंह जनरल बिपिन रावत के परिजनों से मुलाक़ात करने के लिए उनके आवास भी पहुंचे.  रक्षा मंत्री ने हाल ही में एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ;  उनका असमय निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है.

Leave a Reply