गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हौज खास बना सर्वश्रेष्ठ मेट्रो स्टेशन

HAUZ KHAS METRO STATION

नई दिल्ली: दिल्ली के हौज खास मेट्रो स्टेशन को दिल्ली/एनसीआर में 250 से अधिक मेट्रो स्टेशनों में से सर्वश्रेष्ठ स्टेशन के लिए वार्षिक प्रबंध निदेशक शील्ड से सम्मानित किया गया है सरिता विहार डिपो ने सर्वश्रेष्ठ डिपो का पुरस्कार प्राप्त किया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने मंगलवार को अपने 28वें स्थापना दिवस के मौके पर कंपनी के मुख्यालय मेट्रो भवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए। इस समारोह में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव और डीएमआरसी के अध्यक्ष मनोज जोशी और दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार भी मौजूद थे।

स्थापना दिवस के मौके पर प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) गुरमूरत सिंह को मेट्रो मैन ऑफ द ईयर चुना गया जबकि वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक अथवा लाइन पर्यवेक्षक अंजु खेत्रपाल को मेट्रो वुमेन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनके अलावा उत्कृष्ट कार्य के लिए अन्य 46 कर्मचारियों को प्रबंध निदेशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मनोज जोशी ने डीएमआरसी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा,“ देश में डीएमआरसी जैसी कुछ ही परियोजनाएं हैं जिनका निर्माण और संचालन अच्छे तरीके से चल रहा है। डीएमआरसी की सफलता के पीछे का कारण शायद मानव संसाधन प्रबंधन का मूल तरीके और अच्छा नेतृत्व है। ”

नरेश कुमार ने कहा, “अगर दिल्ली मेट्रो नहीं होती तो दिल्ली आज जैसी न होती। आजादी के बाद पिछले 75 सालों में इंजीनियरिंग की उपलब्धियों को देखें तो दिल्ली मेट्रो शायद प्रमुख पांच उपलब्धियों में शामिल होगी।”

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने कहा, “ आज हम दुनिया में सबसे अत्याधुनिक मेट्रो नेटवर्क में से एक का संचालन कर रहे हैं जो पूर्ण रूप से समय के पाबंद मेट्रो नेटवर्क में से एक है। दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गयी है। डीएमआरसी ने तेजी से आर्थिक विकास के एक नए युग की शुरुआत के साथ बेहतर जीवन, आरामदायक यात्रा और रोजगार सृजन में मदद की है। ”

Leave a Reply