गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भांडा फोड़

नैनीताल। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में विशेष अभियान समूह (एसओजी) व पुलिस की टीम ने जंगल में छापा मार कर अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से दस अवैध तमंचे भी बरामद किये गये हैं । साथ ही धंधे में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


उधमसिंह नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसओजी को गदरपुर के आर्यनगर में अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली | पुलिस की पुष्टि में सूचना सही निकली | पुलिस को यह भी पता चला कि कुख्यात तस्कर दर्शन सिंह इस धंधे का मास्टर मांइड है। इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिये ‘एसओजी व पुलिस की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

आरोपियों की धरपकड़ के लिये तीन टीमें गठित की गयीं । शनिवार रात को तीनों टीमों कौ ओर से एक साथ गदपुर के आर्यनगर के जंगल में स्थित अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके पर से तस्करों का सरगना दर्शन सिंह के अलावा मेहर सिंह व महेन्द्र सिंह निवासी गुलाब का मजरा, केलाखेड़ा, उधमसिंह नगर को दबोच लिया।

आरोपी वन विभाग की चौकी के पास एक खेत में लंबे समय से अवैध असलाह बनाने का धंधा कर रहे थे। मौके पर से कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने 10 अवैध तमंचे भी मौके से बरामद किये हैं। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी रूद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर में करते रहे हैं। पांच हजार रुपये में तमंचा व 5 हजार रुपये में बंदूक की आपूर्ति करते थे। ‘फरार आरोपियों में धर्मेन्द्र सिंह, काका निवासी कलकत्ती, गदरपुर व गुरनाम सिंह शामिल हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और उन पर कई आबकारी व शस्त्र अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना दर्शन सिंह अवैध असलाहों के निर्माण के मामले में पांच बार पहले भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

Leave a Reply