गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

चित्तौड़गढ़ में अवैध अफीम बरामद

चित्तौड़गढ़ : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 2.740 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि क्षेत्र में डिण्डोली के पास नाकाबंदी की के दौरान मोटरसाईकिल पर आया एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसका पीछा किया तो मोटरसाईकिल को डिण्डोली गांव की गलियों में घुमाकर भाग गया।

जिसका पीछा किया तो उसने मोटरसाईकिल के आगे सफेद तौलिये में रखी वस्तु को रोड पर फेंक दिया और तेजी से अंधेरे एवं स्थानीय निवासी होने का लाभ उठाते हुए गलियों से भाग निकला। आरोपी के फेंके गये सफेद तौलिये में बंधी वस्तु की जांच की गई तो कपड़े के अन्दर तरल पदार्थ अफीम होना पाया गया। जिसका वजन 2.740 किलो ग्राम हुआ। अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Leave a Reply