गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

आयकर की टीम ने बिहटा में दो स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की

पटना : आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पटना जिले के बिहटा स्थित दो स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की । आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार बुधवार को सुबह पटना के बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया के प्लांट, कार्यालय समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की । इस दौरान कच्चे कागज पर माल की बिक्री से संबंधित कुछ कागजात भी मिले हैं । आयकर की टीम ने दोनों कंपनियों के दफ्तर को सील कर दिया है । सूत्र ने बताया कि छानबीन का काम देर शाम तक चलने की उम्मीद है। तलाशी और आकलन का काम पूरा होने के बाद ही राजस्व चोरी या अन्य गड़बड़ियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी ।

Leave a Reply