भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है उनके महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। सरकारी कर्मचारी का भत्ता (DA) पहले 17% था, जो कि अब 28% कर दिया गया है. यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है, कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा जानकारी दी।
सरकारी कर्मचारी उनको मिलने वाले जरुरी लाभों का कई अरसे से इन्तेजार कर रहे थे, कोरोना महामारी के कारण आर्थिक परिस्तिथि को मध्यनजर कोई भी बड़ा ऐलान भारत सरकार द्वारा नही किया गया था। पिछले कोरोना महामारी के दौरान एक साल से DA में बढ़ौतरी नही की गई थी एवं कर्मचारियों और सेवानिवृत के जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का DA और DR रूका हुआ था। सरकार के इस फैसले से 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 61 लाख सेवानिवृत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) का फायदा मिलेगा।
कैबिनेट द्वारा बढ़ोतरी को मंजूरी दिए जाने से पहले कम से कम DA की तीन किस्तें देय थीं. तीन लंबित किस्तों के हिस्से के रूप में 11 प्रतिशत DA वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इस भत्ते को आवंटित करने में सरकार के ऊपर 34 हजार 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा।