भारतीय रेलवे की तरफ से खोला गया पहला पॉड होटल। इस पॉड होटल की लॉन्चिंग मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से की गई है। रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया यह होटल यात्रियों को बहुत पसंद आएगा। अगर आप किसी बिज़नेस ट्रिप या फैमिली के साथ किसी ट्रिप पर निकले है तो ऐसे में सफ़र के दौरान आराम फरमाने के लिए यह होटल आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प रहेगा। इस पॉड होटल की शुरुआत मुंबई के सेंटर रेलवे स्टेशन की पहली मंजिल पर की गई है आने वाले समय में रेलवे ऐसे और भी होटल खोलने की योजना बना रहा है।
पॉड होटल का किराया है काफी कम
भारतीय रेल के द्वारा बनाया गया यह पॉड होटल अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तो लैस है ही, साथ ही इसमें रुकने का किराया भी काफी कम है जिसको आसानी से खर्च किया जा सकता है। इस होटल में रुकना आपके सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए काफी है क्योंकि ट्रेन का सफर काफी थकान भरा होता है जिसमें आराम का मौका नहीं मिलता ऐसे में यात्री काफी थक जाते है।
रेलवे के इस शानदार किफायती होटल में आप 12 से 24 घंटे के लिए रुक सकते हैं जिसके लिए आपको 999 से 1999 की कीमत चुकानी होगी। इसके साथ ही अगर आप इसमें प्राइवेट रूम की सुविधा लेते हैं तो इसकी कीमत 1249 से 2499 रुपए है। रेलवे की तरफ से इसमें प्राइवेट और क्लासिक पॉड रूम समेत कुल 48 पॉड रूम बनाए गए हैं। इसके अलावा कुछ सैप्रेट पॉड रूम महिलाओ और अपाहिज लोगों के लिए भी बनाए गए हैं जिससे ये लोग भी आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।
पॉड होटल की सुविधाएँ
होटल के कमरों में कई सुविधाएं रेलवे की तरफ से दी गई है जिसमे आरामदायक छोटे बेड लगाए गए हैं जो आपके लिए काफी कंफर्टेबल होंगे। साथ ही इसमें आपको फ्री वाई-फाई की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी इसके अलावा आपको एक बहुत ही साफ सुथरा वॉशरूम और एक शावर रूम के साथ एक कॉमन लिविंग एरिया भी मिलेगा। टेलीविजन और चार्जिंग पॉइंट की सुविधा भी इसमें मौजूद रहेगी।