गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

केईआई वायर्स एंड केबल्स रियल कबड्डी लीग मैचों से पहले खिलाड़ियों ने अभ्यास में जमकर बहाया पसीना

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर में एटलेंचर स्पोर्ट्स द्वारा 21 सितंबर से आयोजित होने वाले केईआई वायर्स एंड केबल्स रियल कबड्डी लीग सीजन2 की टीमों के खिलाड़ियों ने आज अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहाया।
उद्घाटन मुकाबले से पहले ही जयपुरराइट्स के बीच कबड्डी लीग के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस बीच आठों टीमें अभ्यास के दौरान जमकर पसीना बहा रही है।
आरकेएल के सीईओ शुभम चौधरी ने बताया कि जगन्नाथ विश्वविद्यालय सीतापुरा परिसर में सभी टीमें जोरदार अभ्यास करते हुए देखी गई। उद्घाटन दो मुकाबले होंगे जिसमे पहला जयपुर जगुआर और जोधाना वारियर्स और दूसरा मुकाबले में मेवाड़ मॉक्स और चंबल पाइरेट्स के बीच जोरदार मुकाबला होने की संभावाना है।
सभी खिलाडियों को 20 सितंबर तक बूट कैंप में प्रशिक्षण मिलेगा। इस दस दिवसीय आयोजन में आठ टीमों के बीच 32 मुकाबले होंगे। लीग के भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां मुख्य आकर्षण होंगे, जिसमे उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री, राजस्थान क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एवं विधायक कृष्णा पूनिया, अभिनेत्री नेहा धूपिया और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं रियल कबड्डी लीग के मुख्य संरक्षक संग्राम सिंह शामिल होंगे।

Leave a Reply