नयी दिल्ली : भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने डीआईसीसी टी20 चैंपियन्स ट्रॉफी 2022 के लिये रवाना होने वाली भारतीय बधिर क्रिकेट टीम को सोमवार को शुभकामनाएं दीं। युवराज ने एक पत्र के माध्य से कहा, “ मैं उत्साही खिलाड़ियों, बोर्ड के सदस्यों और भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) के पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आईडीसीए की प्रगति और विकास में आपके अथक प्रयास देखकर बहुत खुशी हो रही है। यह पूरे देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर दे रहा
है। संयुक्त अरब अमीरात में डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 के लिए तैयार पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम ऊंचा करेंगे। ” धवन ने टीम को लिखे गये पत्र में कहा, “भारतीय बधिर क्रिकेट टीम के दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं। यह टीम संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2022 में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करेगी। ”
बधिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (डीआईसीसी) एक अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में टी20 चैंपियन्स ट्रॉफी 2022 का आयोजन करेगा जिसमें भारत की बधिर क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बंगलादेश और पाकिस्तान की टीमें भी टूर्नामेंट में नजर आयेंगी। भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) ने टूर्नामेंट के लिये सोमवार को भारतीय टीम की नयी जर्सी का अनावरण भी किया।
आईडीसीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रोमा बलवानी ने आयोजन के प्रति अपना उत्साह प्रकट करते हुए कहा, “डीआईसीसी टी20 चैंपियंस ट्रॉफी दिव्यांग जनों में खेल को बढ़ावा देने का बेजोड़ मंच है। हम चैंपियनशिप मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमें विश्वास है कि मैदान में हमारी टीम अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करेगी। हमारा अनुरोध है कि खिलाड़ियों को सभी प्यार दें। उनके समर्थन से हमारे खिलाड़ियों को मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का हौसला बुलंद होगा। ”
आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खिलाड़ी इस चैंपियनशिप के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित हैं। वे इस शानदार खिताब के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।