गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दिल्ली मेट्रो ब्लू लाइन पर मेंटेनेंस के कारण 17 अप्रैल को प्रभावित रहेंगी सेवाएं

दिल्ली मेट्रो के द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा इलेक्ट्रिक सिटी/वैशाली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन पर ट्रैक के रखरखाव के कारण 17 अप्रैल (रविवार) को मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को परामर्श जारी कर बताया कि राजीव चौक से करोलबाग के बीच सुबह सात बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी। राम कृष्ण आश्रम मार्ग और झंडेवालान स्टेशन खंड में ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने यानी सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे।”

बयान में कहा गया कि इस अवधि के दौरान ब्लू लाइन के बाकी हिस्सों यानी नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से राजीव चौक और करोल बाग से द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार जारी रहेंगी।

इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और संबंधित प्लेटफार्मों पर परिवर्तन के बारे में स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply