न्यू दिल्ली: प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के समूह ‘मीडिया हब’ के तत्वावधान में क्रिकेट टीम का गठन कर मैच का आयोजन किया गया। यह मैच सीडब्ल्यूजी (कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज) में आयोजित किया गया। यह मैच ‘इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता ‘यमुना ट्राफी’ के के बैनर तले किया गया। इस अवसर पर ‘मीडिया हब’ के संरक्षक ‘डॉ.रमेश कुमार पासी जी’ द्वारा पूरी क्रिकेट टीम का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही ‘इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष ‘राजीव निशाना’ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मैच का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा टीवी के वरिष्ठ पत्रकार ‘मनोज वर्मा’ ने भी ग्राउंड पर पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।