लखनऊ : भारत के सबसे फैशनेबल ज्वेलरी ब्रांड में से एक मिआ बाय तनिष्क ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नया स्टोर शुरू किया है। आलमबाग में फिनिक्स मॉल के पास खुले नये स्टोर का उद्घाटन मिआ बाय तनिष्क की बिज़नेस हेड श्यामला रमणन, नेशनल सेल्स और रिटेल हेड राजीव सी मेनन ने किया। करीब 1200 स्क्वायर फ़ीट के स्टोर में 14 और 18 कैरेट में बने ट्रेंडी और आधुनिक ज्वेलरी डिज़ाइन की विशाल श्रेणी रखी गयी है। आकर्षक रंगीन स्टोन्स, चमकीले सोने, हीरे और चांदी में मिआ के सबसे खूबसूरत आभूषण यहां ख़रीदे जा सकते हैं।
कई प्रकार के इयररिंग्स, स्टड्स, फिंगर रिंग्स, ब्रेसलेट्स, ईयर कफ्स, पेंडेंट्स, नेकवेयर और मंगलसूत्र के डिज़ाइन यहां हैं, जो अलग-अलग उपभोक्ताओं की अलग-अलग ज़रूरतें और पसंद को पूरा करते हैं। फैशनेबल और अनोखे कलेक्शन के लिए नवाज़ा जाने वाला ब्रांड मिआ बाय तनिष्क में मिनिमल और स्टाइलिश टच के आकर्षक डिज़ाइन हैं। अपने पुराने सोने को एक्सचेंज करके मिआ के शानदार आभूषण खरीदना चाहने वाले उपभोक्ताओं के लिए इस स्टोर में कैरेट मीटर और मेल्टिंग रूम भी बनाया गया है।
श्यामला रमणन ने कहा, “ नवाबों के शहर में मिआ का नया शानदार स्टोर शुरू करके हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। हमारे इस एक्सक्लूसिव स्टोर में आधुनिक महिला के फैशन सेन्स के अनुरूप कलेक्शन और डिज़ाइन्स की विशाल श्रेणी प्रस्तुत की गयी है। अपने आप को अभिव्यक्त करने के लिए आभूषण पहनने वाली, लखनऊ की फैशन प्रेमी महिलाओं को इस नए स्टोर का अनोखा इंटेरियर यक़ीनन पसंद आएगा।”