रूद्रपुर/नैनीताल : नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में मंगलवार को उत्तराखंड की जनता को मुफ्त बिजली देने का वादा किया। मोदी ने अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में आपका यह बेटा आपके लिये एक और बड़ा काम करना चाहता है। वह चाहते हैं कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली मिले। बिजली का बिल शून्य हो और कमाई भी हो।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। सरकार इस योजना के तहत सोलर लगाने पर मदद दे रही है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि सोलर से बिजली उत्पन्न कीजिये। उन्होंने विश्वास दिलाया कि घर के उपयोग के बाद जो बिजली बचेगी उसे सरकार खरीदेगी भी। उन्होंने प्रदेश की जनता से योजना का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि योजना शुरू कर दी गयी है और आवेदन पत्र भरिये और लाभ लीजिए।