छपरा : बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में कार के नहर में गिर जाने से एक महिला और उसके पुत्र की डूबकर मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजकीय राजमार्ग 73 पर मनचितवा पूल से नीचे एक अनियंत्रित कार नहर में पलट गयी।इस घटना में शीतलपुर बस्ती जलाल गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह की पत्नी पुष्पा देवी (58) और उसके पुत्र पियूष कुमार (30) की डूबकर मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को कार से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।