कपिल शर्मा।
नाँगल चौधरी: भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 12 अगस्त को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोड संख्या (3884) में तिरंगा यात्रा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप भारतीय सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर रामनिवास तथा विशिष्ट अतिथि स्वरूप नांगल चौधरी थाना प्रभारी रामनाथ ने तिरंगा यात्रा समारोह में भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य विकास जयदीप की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम में मंच संचालन की व्यवस्था इतिहास प्रवक्ता राजेश शर्मा द्वारा संभाला गया। भारतीय सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर रामनिवास ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि, सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपने आप को किसी प्रकार से कम ना समझें, अपनी क्षमताओं को पहचानें और उसी अनुरूप तैयारी करके देश सेवा के लिए जुट जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि, अध्यापक असली मायनों में राष्ट्र निर्माता हैं उन्हीं के संरक्षण में विद्यार्थियों का भविष्य तय होता है।

इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी रामनाथ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि, देश सेवा के लिए अपने आपको अभी से तैयार रहने कि जरूरत है, आज हम विज्ञान, मेडिकल आदि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, सभी विद्यार्थियों द्वारा देश को और ऊंचाइयों व शिखर बुलंदियों पर ले जाने की आवश्यकता है।
तिरंगा यात्रा समारोह में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य विकास जयदीप द्वारा बच्चों को देशभक्ति का महत्व समझाया गया। उन्होंने बच्चों को देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का आह्वान किया और साथ ही सभी विद्यार्थियों को देश के प्रति निष्ठावान, जिम्मेदार बनने का प्रण दिलवाया। इसके पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य विकास जयदीप ने तिरंगा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई।
रैली का नेतृत्व एनसीसी एवं एएनओ बृजेश कुमार द्वारा किया गया। इस तिरंगा जागरूकता रैली में एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाते हुए एवं रैली का नेतृत्व एवं मार्गदर्शन करते हुए थाना प्रभारी रामनाथ भी शहर में छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा रैली नांगल चौधरी शहर के हर गली – मोहल्ले, कॉलोनी, बस स्टैंड, बाजार से होकर निकली। इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, जय जवान -जय किसान आदि देशभक्ति के नारे लगाए। विद्यार्थियों के जयकारों के उदघोष से शहर वासियों के अंतर्मन में राष्ट्रीय भावना को जाग्रत किया गया।

इस तिरंगा यात्रा के दौरान सभी व्यक्तियों को स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर गणित प्रवक्ता प्रेम कुमार, अर्थशास्त्र प्रवक्ता बस्तीराम, पोलिटिकल साइंस प्रवक्ता जसवंत, अंग्रेजी प्रवक्ता कर्ण सिंह, हिन्दी प्रवक्ता महिपाल, कॉमर्स प्रवक्ता सुरेन्द्र गुप्ता, फिजिक्स प्रवक्ता सुशील कुमार, मनोविज्ञान प्रवक्ता राजकुमार, मैैैथ प्रवक्ता मिंटू देवी, संस्कृत प्रवक्ता सुमन गोयल, मुख्याध्यापिका सरिता देवी, पीटीआई पंकज राठी, देवेंद्र, शिवहरिओम, पवन कुमार, विक्रम सिंह आदि स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।