मुंबई। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ( एमसीसी) ने इस महीने की शुरुआत में खेल के नियमों में कुछ बदलाव किये हैं, जिसमें कैच आउट होने पर मैदान में आने वाले नए बल्लेबाज को ही स्ट्राइक पर आना होगा । इससे पहले अगर कैच होने से पहले पिच पर मौजूद दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर जाते थे, तब नॉनस्ट्राइकर एंड के बल्लेबाज को स्ट्राइक मिल जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
एमसीसी ने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट के नियमों में बदलाव किए. हैं। इन नियमों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अक्टूबर महीने में लागू किया जायेगा। लेकिन 26 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल में नए नियमों को लागू करने का फैसला लिया गया है। नए नियमों के मुताबिक कैच आउट होने की परस्थिति में अब मैदान में प्रवेश करने वाले नये बल्लेबाज को ही स्ट्राइक पर आना होगा। दरअसल पहले के नियम के मुताबिक कैच आउट होने से पहले स्ट्राइकर और नॉन स्ट्राइकर एक दूसरे को क्रॉस कर जाते थे, तब नये बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाना होता था। लेकिन अब नए नियमों के लागू होने के कारण ऐसा नहीं होगा। कैच आउट होने की किसी भी स्थिति में नये बल्लेबाज् को ही स्ट्राइक मिलेगी । हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट होने की स्थिति में नये बल्लेबाज को नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाना होगा।
एमसीसी के नए नियमों के साथ-साथ आईपीएल के आगामी सीजन से रिव्यू को लेकर भी नए नियम लागू होंगे। मैच खेलने वाली दोनों प्रतिद्वंदि टीमों को एक पारी मे दो नाकामयाब रिव्यू लेने की छूट होगी। इससे पहले किसी टीम के पास सिर्फ एक असफल रिव्यू लेने का मौका होता था। यह नियम 2018 में खेले गये आईपीएल में लागू किया गया था। लेकिन इस सीजन से इस नियम में भी परिवर्तन कर दिये गये हैं, लिहाजा अब प्रति पारी एक टीम के पास ऑन फील्ड अंपायर से संतुष्ट न होने पर थर्ड अंपायर के पास जाने का एक और अतिरिक्त मौका होगा।