नई दिल्ली : राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म ओला ने आज दिल्ली और हैदराबाद में अपनी ई-बाइक सेवा शुरू करने की घोषणा की तथा बेंगलुरु में पायलट की सफलता के बाद अब ई-बाइक्स की संख्या बढ़ाई जाएगी। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि पूरे देश में इलेक्ट्रिफ़िकेशन का विस्तार करके भारतीयों को सेवा देने के उद्देश्य से ओला इन शहरों में अगले 2 महीनों में 10,000 ई-वाहन तैनात करेगा।
ये वाहन तैनात हो जाने के बाद ओला के पास देश में सबसे बड़ा ईवी टू-व्हीलर नेटवर्क होगा और कंपनी इस साल के अंत तक पूरे भारत में ई-बाइक सेवाओं का विस्तार कर उन्हें दोगुना करेगी। ओला की ई-बाइक सेवा इन शहरों में आवागमन का सबसे किफायती, सस्टेनेबल और सुविधाजनक साधन प्रदान करेगी, जिसका मूल्य 5 किलोमीटर के लिए 25 रुपये, 10 किलोमीटर के लिए 50 रुपये और 15 किलोमीटर के लिए 75 रुपये होगा।
ओला मोबिलिटी के सीईओ हेमंत बख्शी ने कहा “इलेक्ट्रिफ़िकेशन में मोबिलिटी के क्षेत्र को किफ़ायती बनाने की सबसे बड़ी क्षमता है। ओला में हमारी प्राथमिकता इलेक्ट्रिफ़िकेशन द्वारा मोबिलिटी को किफायती बनाना है, जो 1 अरब भारतीयों को सेवा देने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। बेंगलुरु में हमारे ई-बाइक टैक्सी पायलट के सफल होने के बाद इस परिवेश के सभी प्रतिभागियों – ग्राहक (कम कीमत), ड्राइवर (ज़्यादा कमाई), और ओला (नई श्रेणी एवं राजस्व) के लिए हमने इसका सस्टेनेबल मूल्य प्रस्ताव प्रमाणित कर दिया है, और अब हम यह सेवा बेंगलुरु, दिल्ली और हैदराबाद में बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं ताकि भारत में ई-बाइक टैक्सियों का एक विस्तृत बाज़ार स्थापित हो सके। इनोवेशन, और एक्सेसिबिलिटी पर केंद्रित रहते हुए, हमारा यह ई-बाइक टैक्सी अभियान ओला प्लेटफॉर्म पर गिग-इकोनॉमी श्रमिकों को बहु-कार्य के अवसर प्रदान करेगा, और वाणिज्य के भविष्य का मार्ग तैयार करेगा।”
ओला ने सितंबर 2023 में ई-बाइक टैक्सी सेवा का पायलट लॉन्च करके बेंगलुरु में शहरी मोबिलिटी के क्षेत्र में एक नई क्रांति पेश की। इस अग्रणी कदम से भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर राइड्स उपलब्ध हुईं, और तीन महीनों में इस श्रेणी में 40 प्रतिशत बाजार का विस्तार हुआ। यह सेवा आज तक 17.5 लाख से ज़्यादा राइड्स प्रदान कर चुकी है। इसके अलावा, ओला ने अपनी ईबाइक सेवा के लिए बेंगलुरु में 200 चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए हैं। इससे ओला के परिचालन वाले सभी क्षेत्रों में चार्जिंग का एक विस्तृत नेटवर्क भी स्थापित होगा।