लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत बागपत एवं कानपुर नगर में सड़क निर्माण से सम्बन्धित आठ कार्यों के लिए कुल 167.74 लाख रूपये मंजूर किये हैं। मंजूर की गयी धनराशि सम्बन्धित जिलों के जिलाधिकारी के निवर्तन पर रखी गयी है।
नियोजन विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। अधिकृत सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बागपत में बड़ौत कोताना मार्ग, मेरठ-बागपत रोड, बड़ौत हिलवाडी मार्ग, ग्राम रुस्तमपुर में कवरपाल, ग्राम अलावलपुर गेट नहर की पटरी से रेलवे लाइन अण्डरपास तक तथा ग्राम बाघू में बाईपास तक सड़क निर्माण से सम्बन्धित कार्यों के अन्तर्गत काली डामर सड़क निर्माण एवं इन्टरलॉकिंग टाइल्स एवं नाली निर्माण कार्य हेतु कुल 120.45 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।
इसी प्रकार कानपुर में विधानसभा क्षेत्र-बिठूर के विकास खण्ड बिधनू में कोरिया-गुरूकुल स्कूल से श्रावणपुरवा तक इण्टालॉकिंग कार्य तथा विधानसभा क्षेत्र-महाराजपुर में मडीलवा नर्बल मेन रोड से प्राइमरी पाठशाला होते हुए राम सहाय उत्तम के घर तक इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु कुल 47.29 लाख रूपये मंजूर किये गये हैं।