शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के आदेश पर गैंगस्टर अपराधी सुहेल उर्फ बार्डर और उनके भाइयों की रिहायशी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग ढाई करोड़ रूपये आकी गई है।
क्षेत्राधिकारी नगर सौम्या पाण्डे ने सोमवार को बताया कि शाहजहांपुर में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत सुहेल उर्फ बार्डर और उनके दो भाई इमरान तथा कामरान की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही रविवार को की गई।
उन्होंने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला अलीजई में एक रिहायसी मकान है जिसमे ये सभी लोग परिवार के साथ रहते थे। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार महिलाओं और बच्चों के लिए मकान में कुछ जगह खाली छोड़कर बाकी सब कुर्क कर दिया गया।
पाण्डे ने बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र में दो स्थान है जहा पर एक जगह फर्म हाउस और बाग है। दूसरी भूमिधर जमीन है।जिसको भी कुर्क किया गया है।कुर्क की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में डुगडुगी बजवाई और माईक से एलाउंस मेंट भी करवाया गया। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग दो करोड़ पचास लाख की बताई गई है।